Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:58 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में लोस के लिए भाजपा के रूपाला ने राजकोट से भरा नामांकन

गांधीनगर, 16 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार परशोत्तमभाई रूपाला ने राजकोट से मंगलवार को नामांकन भर दिया।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पी. भारती की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए लोक सभा आम चुनाव के लिए आज 97 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि विधानसभा उपचुनाव के के लिए आठ उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। जिनमें लालन नितेश परबतभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 01-कच्छ (अ.जा.), महेश्वरी नाराण पचाणभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 01-कच्छ (अ.जा.), विनोद लखमशी चावड़ा भारतीय जनता पार्टी 01-कच्छ (अ.जा.), अशोकभाई भीमजीभाई हाथी भारतीय जनता पार्टी 01-कच्छ (अ.जा.), भाचरा विजयभाई वालजीभाई बहुजन समाज पार्टी 01-कच्छ (अ.जा.), मानसुंगभाई मशरूभाई परमार बहुजन समाज पार्टी 02-बनासकांठा, परमार छगनचंद्रराज धनाभाई निर्दलीय 02-बनासकांठा, श्रीमाणी अशोकभाई बालचंदभाई निर्दलीय 02-बनासकांठा, शामजीभाई राणाभाई चौधरी (पटेल) निर्दलीय 02-बनासकांठा, रेखाबेन हितेशभाई चौधरी भारतीय जनता पार्टी 02-बनासकांठा, दिनेश चंद्र जेमलभाई अनावाडिया भारतीय जनता पार्टी 02-बनासकांठा शामिल हैं।
गुजरात में लोस के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में परमार बणदेवभाई जगदीशभाई बहुजन समाज पार्टी 03-पाटन, डाभी भरतसिंहजी शंकरजी भारतीय जनता पार्टी 03-पाटन 14 ठाकोर नंदाजी वाघाजी भारतीय जनता पार्टी 03-पाटन, पटेल हरिभाई नथ्थुराम भारतीय जनता पार्टी 04-मेहसाणा, पटेल राजूभाई शंकरभाई भारतीय जनता पार्टी 04-मेहसाणा, चौधरी तुषारभाई अमरसिंहभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 05-साबरकांठा, शोभनाबेन महेंद्र सिंह बरैया भारतीय जनता पार्टी 05-साबरकांठा, कुंपावत राजेंद्रसिंह नाथुसिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस 05-साबरकांठा, राकेश सिंह महोबत सिंह झाला भारतीय जन परिषद 05-साबरकांठा, परमार नरेन्द्र सिंह कोय सिंह निर्दलीय 05-साबरकांठा, सोलंकी छगनभाई केवलाभाई निर्दलीय 05-साबरकांठा, तनवीरुद्दीन इल्मुद्दीन शेख निर्दलीय 06-गांधीनगर, सोनल रमणभाई पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस 06-गांधीनगर, बीना पंकजभाई रावल इंडियन नेशनल कांग्रेस 06-गांधीनगर, नरेश नारायणभाई प्रियदर्शी निर्दलीय 06-गांधीनगर, परिख राजीवभाई कलाभाई बहुजन मुक्ति पार्टी 06-गांधीनगर, राहुल चिमनभाई मेहता राइट टू रिकॉल पार्टी 06-गांधीनगर, निमेषभाई आत्मारामभाई पटेल गुंज सत्यनी जनता पार्टी 06-गांधीनगर, जयेंद्र करशनभाई राठोड़ निर्दलीय 06-गांधीनगर, जीतेन्द्रसींघ रामनरेश सिंघ चौहाण अखिल भारतीय परिवार पार्टी 06-गांधीनगर, परेश कुमार नानुभाई मुलाणी भारतीय राष्ट्रीय बल 06-गांधीनगर, पगी राकेश कुमार गणपतभाई आपकी आवाज पार्टी 06-गांधीनगर, सुरेंद्रभाई केशवलाल शाह निर्दलीय 06-गांधीनगर, इंगोले रूपेशभाई बाबूभाई बहुजन मुक्ति पार्टी 07-अहमदाबाद पूर्व, ठाकोर महेशकुमार सोमाभाई निर्दलीय 07-अहमदाबाद पूर्व, पटेल ध्रुविन नरसिंहभाई निर्दलीय 07-अहमदाबाद पूर्व, बाबुभाई देवराजभाई झडफिया भारतीय जनता पार्टी 07-अहमदाबाद पूर्व, प्रमोद सहदेवभाई गुड्दे स्वतंत्रता अभिव्यक्ति पार्टी 07-अहमदाबाद पूर्व, जयंतीभाई कानजीभाई मकवाणा बहुजन समाज पार्टी 07-अहमदाबाद पूर्व, शंकरभाई नानुभाई कोणी भारतीय जनता पार्टी 09-सुरेंद्रनगर, अशोकभाई विरजीभाई पटेल जन सेवा ड्राइवर दल 09-सुरेन्द्रनगर, परशोत्तमभाई खोडाभाई रूपाला भारतीय जनता पार्टी 10-राजकोट, मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया भारतीय जनता पार्टी 10-राजकोट भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में क्षत्रिय समाज पर परशोत्तमभाई रूपाला की टिप्पणी के बाद से क्षत्रिय समाज रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग रहा है।
राज्य में 26 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव और पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो गया। शनिवार और रविवार को छुट्टी रही। इस प्रकार 12 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को लोकसभा के आम चुनाव में क्रमश: तीन उम्मीदवार और 28 उम्मीदवारों ने कुल 31 उम्मीदवारों ने सोमवार तक पर्चे भरे। जबकि विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को एक और 15 अप्रैल को तीन उम्मीदवारों ने कुल चार उम्मीदवारों ने सोमवारतक नामांकन पत्र दाखिल किए।
श्रीमती भारती ने बताया कि गुजरात में 26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया के चुनाव अधिकारियों द्वारा नमूना संख्या 01 में चुनाव सूचना प्रकाशित की गयी है। जिससे 19 अप्रैल तक सार्वजनिक अवकाश के अलावा अन्य दिनों में नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगे और तथा भरे हुए नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे से की जायेगी। मान्य उम्मीदवार यदि चाहें तो 22 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है। जिसमें जिला स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र (एएस) स्तर तक ईवीएम मशीनों का आवंटन किया गया है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद, ईवीएम का दूसरा रैंडमाइजेशन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों और भारत के चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर की उपस्थिति में किया जाएगा।
मतदाता सूची में 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 4.19 लाख से अधिक वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत या अधिक विकलांगता वाले 3.75 लाख से अधिक विकलांग (दिव्यांग) मतदाता पंजीकृत हैं। उन्हें निर्धारित प्रपत्र-12डी वितरित करने तथा भरे हुए प्रपत्र वापस लेने की प्रक्रिया की जा रही है ताकि वे चाहें तो अपने घर से ही मतदान कर सकें।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित 12 आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को पोस्टल (डाक) मतपत्र द्वारा मतदान करने में सक्षम बनाने के लिए, राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों के साथ डाक मतपत्र द्वारा मतदान की विधि को समझने के लिए एक बैठक की गई। उन्हें निर्धारित फॉर्म-12डी का वितरण जारी है।
अनिल सैनी
वार्ता
image