Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गुप्ता ने पोस्टल बैलेट केन्द्र का किया निरीक्षण

जयपुर, 15 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर में बनी पार्क स्थित महारानी स्कूल में डाक मतपत्र के लिए बने पोस्टल बैलेट केन्द्र का सोमवार को निरीक्षण किया।
श्री गुप्ता ने इस केंद्र पर कार्यरत अधिकारियों से डाक मतपत्रों के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट केंद्र और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। इस जगह पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि यहां डाक मतपत्रों की सुरक्षा में किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए।
श्री गुप्ता ने बताया कि लोकसभा के लिए दोनों चरणों का मतदान 19 और 26 अप्रैल को संपन्न हो जाएगा और डाक मतपत्रों की गिनती भी ईवीएम के मतों के साथ ही चार जून को होगी। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए पोस्टल बैलट की गणना बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते पूरी की जाएगी। इसके लिए सभी लोकसभा क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं आईटी स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
जोरा
वार्ता
image