Saturday, May 4 2024 | Time 00:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ग्रामीण क्षेत्रों को फूड प्रोसेसिंग हब बनाना बनाया जायेगा: संधू

मजीठा (अमृतसर) 20 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू समुंदरी ने शनिवार को कहा कि लगातार तीसरी बार केंद्र में आने वाली भाजपा सरकार मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल तक जारी रखेगी।
श्री संधू ने कहा, “ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों का भोजन पौष्टिक, संतोषजनक और सस्ता हो। ग्रामीण क्षेत्रों को फूड प्रोसेसिंग हब बनाया जायेगा। इससे किसान का मुनाफा बढ़ेगा और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। ये फूड प्रोसेसिंग प्लांट ग्रामीण अर्थव्यवस्था
के नये ग्रोथ इंजन बनेंगे। ”
श्री संधू ने कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 साल से अधिक उम्र के हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जायेगा। गरीब हो, मध्यम वर्ग हो या उच्च मध्यम वर्ग, हर किसी को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा पर काम कर रही है।
श्री संधू ने कहा कि पिछले 10 वर्ष महिलाओं के सम्मान और महिलाओं के लिये नये अवसरों को समर्पित रहे हैं। अगले पंच वर्ष नारी शक्ति की नयी भागीदारी के होंगे। उन्होंने कहा कि श्री संधू ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा की हैं। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार परिणाम लाती है। भाजपा
ने गरीबों के कल्याण के लिये कई योजनाओं का विस्तार करने का वादा किया है।
श्री मोदी की गारंटी है कि सभी जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी छूट पर सस्ती दवायें
मिलेंगी और जन औषधि केंद्रों का विस्तार भी किया जायेगा।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image