Friday, Apr 26 2024 | Time 13:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


गर्मी को धता बताकर 61 फीसद ने किया मतदान

गर्मी को धता बताकर 61 फीसद ने किया मतदान

लखनऊ 23 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को गर्मी के तल्ख तेवरों के बीच उत्तर प्रदेश में दस संसदीय क्षेत्रों के लिये हुये मतदान में करीब 60़ 52 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो वर्ष 2014 के मुकाबले करीब एक फीसदी कम है।

मुरादाबाद,रामपुर,संभल, फिरोजाबाद,मैनपुरी, एटा,बदायूं ,आंवला, बरेली तथा पीलीभीत में सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान का सिलसिला शाम छह बजे तक जारी रहा। इस दौरान फर्जी मतदान और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर कुछ मतदान केन्द्रों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार (बरेली), समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) और समाजवादी पार्टी(सपा) नेता मोहम्मद आजम खां (रामपुर) के अलावा भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी (पीलीभीत) जयाप्रदा (रामपुर) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (एसबीएसपी) शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद) समेत 120 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने पत्रकारों को बताया कि पीलीभीत में सबसे अधिक 64़ 6 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया जबकि बदायूं मतदान के मामले में फिसड्डी साबित हुआ जहां 57़ 5 प्रतिशत लोग ही मतदान के लिये घर से बाहर निकले। इसके अलावा मुरादाबाद में 64़ 11, रामपुर में 60, संभल में 61़ 8, मैनपुरी में 58़ 8, फिरोजाबाद में 58़ 8, एटा में 59़ 9,बदायूं में 57़ 5,आवंला में 59़ 18, बरेली में 61़ 49 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।

उन्होने बताया कि वर्ष 2014 के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत आसपास रहा। पिछले लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद में 63़ 58, रामपुर में 59़ 32,संभल 62़ 4,फिराेजाबाद में 67़ 61, मैनपुरी में 60़ 65,एटा में 58़ 79,बंदायू में 58़ 05,आवंला में 60़ 2,बरेली में 61़ 22 और पीलीभीत में 62़ 92 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे।

श्री वेंकटेश्वर लू ने बताया कि आयोग ने आगरा (सु) लोकसभा एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 455 पर 25 अप्रैल को दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है। यहां हुये चुनाव में एक भी शख्स ने वोट नहीं डाला था।

इसके साथ ही राबर्टसगंज (सु) लोकसभा क्षेत्र की नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्र चकिया,राबर्टसगंज और दुद्धी में मतदान का समय सात बजे से चार बजे शाम तक रहेगा। यहां 19 मई को सांतवे और अंतिम चरण में मतदान होना है।

प्रदीप

जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image