Saturday, May 4 2024 | Time 06:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहलोत, डोटासरा ने कांग्रेस के पक्ष में छीपाबडौद की जनसभा

बारां 20 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बारां-झालावाड़ से कांग्रेस की प्रत्याक्षी उर्मिला जैन भाया के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को जिले के छीपाबडौद कस्बे में जनसभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिये मतदाताओं से अपील की।
श्री गहलोत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री प्रमोद भाया परिवार के बारे में
कहा कि जो राजनीति का कार्य कर रहा है, वह राजनीति के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को भी बेहतर तरीके से कर रहा है और बारां जैसे पिछडे़े हुये जिले में
गरीबों, मरीजों, बेजुबान गौवंश की सुध ले रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री जैन भाया पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने बेजुबान पशु-पक्षियों के दर्द
को समझते हुये उनके लिये करोड़ों रुपये की लागत से आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल बड़ां बालाजी के निकट बनवा दिया, जहां पर निशुल्क इलाज किया जा रहा है। ऐसा पशु-पक्षी चिकित्सालय शायद ही देश में कहीं पर होगा। भाया द्वारा करवाये गये सामूहिक विवाह सम्मेलन की भी तारीफ की तथा अपनी सरकार के दौरान करवाये गये विकास कार्यों तथा योजनाओं को बताया।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2018 में जयपुर एवं अजमेर में कहा था कि राजस्थान कैनाल परियोजना ईआरसीपी महत्वपूर्ण परियोजना है। इसे राष्ट्रीय परियोजना बनायेंगे, लेकिन साढ़े पांच साल गुजर जाने
के बाद भी आज तक ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया गया है, केवल झूठी वाही-वाही लूटने के लिये मुख्यमंत्री भजनलाल एवं जल संसाधन मंत्री कहते है कि इसका एमओयू कर लिया गया है।
श्री डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ईआरसीपी परियोजना के लिये अपने हस्ताक्षर किये हुये एमओयू की फोटोकाॅपी बता दे। उन्होंने कहा कि पर्ची से मुख्यमंत्री बने श्री भजनलाल से
क्या अपेक्षा की जा सकती है। श्री डोटासरा ने कहा कि प्रथम चरण में देश की 102 सीटों
पर कल हुये चुनावों में मतदान प्रतिशत में कमी देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बुरी तरह से घबरा गये हैं और उन्हें अपनी हार का डर सताने लगा है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
More News
चेन्नई के ज्वैलर्स शोरूम में डकैती के दो आरोपियों को सांचौर में पकड़ा

चेन्नई के ज्वैलर्स शोरूम में डकैती के दो आरोपियों को सांचौर में पकड़ा

03 May 2024 | 9:34 PM

जयपुर, 03 मई (वार्ता) राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु के चेन्नई शहर स्थित कृष्णा ज्वैलर्स शोरूम पर हथियारों के दम पर डकैती की वारदात कर सोने चांदी के आभूषण लूटने के मामले में वांछित दो बदमाशों को सांचौर जिले से पकड़ लिया।

see more..
अट्ठाइस सप्ताह में जन्मे जुड़वा बच्चों का किया सफलतापूर्वक इलाज

अट्ठाइस सप्ताह में जन्मे जुड़वा बच्चों का किया सफलतापूर्वक इलाज

03 May 2024 | 8:32 PM

उदयपुर 03 मई (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में पारस हेल्थ में 28 सप्ताह में (प्रीटर्म) जन्मे जुड़वा बच्चों को सफलतापूर्वक इलाज से नया जीवन मिला है।

see more..
image