Monday, Apr 29 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चित्तौड़गढ़ में गोवंश का कटा सिर मिलने के बाद पुलिस सतर्क

चित्तौड़गढ़ 29 मार्च (वार्ता) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में एक पार्क में गोवंश का कटा सिर पड़ा मिलने के बाद शहर में पुलिस सतर्क हो गयी और गश्त बढ़ा दी गयी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शहर के संवेदनशील गांधीनगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क के पास कल रात करीब 11 बजे घूम रहे कुछ युवकों को बंद पार्क के बीचोबीच एक गोवंश का सिर पड़ा दिखाई दिया जिसके बाद पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश नाहटा सहित हिंदूवादी लोग मौके पर एकत्र हो गये।
नाहटा की सूचना पर कोतवाली प्रभारी संजीव स्वामी भी पहुंचे और आक्रोशित लोगों से समझाइश करने के साथ कटा सिर कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचा दिया। इस संबंध में पुलिस ने अपनी ओर से एक परिवाद दर्ज कर आज सुबह पोस्टमार्टम करवाया और सुरक्षित दफना दिया। बछड़े के सिर मुंह पर किसी तरह की चोट नहीं मिली। गोवंश सिर दो तीन-दिन पुराना है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शहर भर में पुलिस बल बढ़ाकर निगरानी रखी जा रही है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image