Saturday, May 4 2024 | Time 08:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा केंद्र स्थापित

सिरसा 20 अप्रैल (वार्ता) चौधरी देवी लाल विश्वविधालय के प्रतियोगी परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। केन्द्र ओर से विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जा रही है। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ये कक्षाएं प्रत्येक शनिवार को लगेगी।
प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के निदेशक प्रोफेसर राज कुमार ने प्रतियोगी परीक्षा के महत्व एवं उनमें सफल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की शुरुआत समय रहते शुरू की जाये तो सफलता की सम्भावना बढ़ जाती है | ये विषय विशेषज्ञ विधार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएगें।
इस अवसर पर हिंदी विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ. जसबीर सिंह भारत और डॉ दीपक ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भाषा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं विद्यार्थी जीवन को परिश्रम का जीवन बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रतियोगी परीक्षा केंद्र का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रशासनिक स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image