Sunday, May 5 2024 | Time 02:29 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन ने बैलिस्टिक मिसाइलें स्थापित करने के अमेरिकी फैसले पर जताया विरोध

बीजिंग, 25 अप्रैल (वार्ता) चीन ने गुरुवार को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें स्थापित करने के अमेरिकी फैसले पर विरोध जताया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने आज बताया कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सेना प्रशांत के प्रवक्ता के माध्यम से पता चला है कि अमेरिका इस साल के अंत तक एशिया-प्रशांत में एक मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली स्थापित करने वाला है।
श्री कियान ने संवाददाताओं से कहा, "हम एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मध्यवर्ती दूरी की मिसाइलों को स्थापित करने का कड़ा विरोध करते हैं।" उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस फैसले से एशिया-प्रशांत क्षेत्र की शांति भंग होगी। अधिकारी ने कहा, अगर ऐसा होता है तो अमेरिकी फैसले खिलाफ चीन निर्णायक जवाबी कदम उठाएगा।
श्रद्धा,आशा
वार्ता
image