Friday, May 3 2024 | Time 09:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चुनाव आयोग ने बंगाल में दो पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

चुनाव आयोग ने बंगाल में दो पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

कोलकाता 20 अप्रैल (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल में ओसी रैंक के दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक निलंबित अधिकारियों में मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर और बेलडांगा थाने के प्रभारी हैं जो अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में 17 अप्रैल को हुई हिंसा को रोकने में विफल रहे।

ईसीआई ने कर्तव्य में लापरवाही को लेकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है तथा राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को अपने आदेश को तुरंत निष्पादित करने और शनिवार दोपहर तक उनके स्थान पर अधिकारियों का नया पैनल भेजने के निर्देश दिये हैं।चुनाव आयोग ने शक्तिपुर थाने के प्रभारी राजू मुखर्जी और बेलडांगा थाने के मोहम्मद जमाल उड्डी मंडल को अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बार-बार होने वाली सांप्रदायिक हिंसा को रोकने और रोकने में विफल रहने के कारण तत्काल पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

अशोक.साहू

वार्ता

image