Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:16 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चोरी गये सोने एवं चांदी के जेवहरात एवं दो लाख से अधिक की नगदी बरामद

बारां,16 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई
चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 208 ग्राम सोने, 570 ग्राम चांदी
के जेवहरात समेत सिक्के तथा दो लाख 12 हजार 50 की नगदी राशि बरामद कर ली है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 13 अप्रैल को राजेन्द्र नागर निवासी नाहरगढ़ ने उसके मकान का ताला तोडकर अज्ञात बदमाश द्वारा 18 तोला सोने के जेवरात, डेढ किलो चांदी एवं दो लाख पचास हजार रूपये नकद चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने रिपोर्ट पर थाना नाहरगढ़ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसके लिये गठित विशेष पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का फोटो मिलान करवाया गया, तो संदिग्ध व्यक्ति का नाम सद्दीक मुसलमान होना पाया गया, जिस पर जिला विशेष टीम (डी.एस.टी.), साइबर टीम एवं थाना टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। सद्दीक से पूछताछ की गयी तो चोरी करना स्वीकार किया, जिसको गिरफ्तार किया। वह पुलिस रिमांड पर चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिम सद्दीक बैग से घटना में चोरी गये सामान के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान कर 208 ग्राम सोना के जेवरात, 570 ग्राम चांदी के जेवरात, सिक्के एवं 2,12,050 रूपये नकद बरामद किये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image