Sunday, May 5 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
राज्य


जम्मू पुलिस ने दो हेराइन तस्करों को किया गिरफ्तार

जम्मू पुलिस ने दो हेराइन तस्करों को किया गिरफ्तार

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू बस स्टैंड के पास से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों की हेरोइन को जब्त की है।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन ‘संजीवनी’ के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ अभियान में जम्मू पुलिस ने बुधवार रात बस स्टैंड क्षेत्र में दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 169 ग्राम हेरोइन जब्त की। उन्होंने कहा कि निरीक्षक विकास डोगरा, थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टाउन हॉल रोड के पास लगाये गये नाका जांच के दौरान दो ड्रग तस्करों को पकड़ा और उनके कब्जे से 169 ग्राम हेरोइन बरामद की।

प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों के नाम राजौरी जिला निवासी माजिद चौधरी और मोहम्मद वकार हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू पुलिस क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिये कड़ी में संजीवनी अभियान चला रही है और लोगों, विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे के बारे में जागरूक करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से नशीले पदार्थों की तस्करों से संबंधित जानकारी पुलिस के साथ साझा करने का अनुरोध किया है।

श्रद्धा, उप्रेती

वार्ता

More News
राजगढ़ से लगभग 30 साल बाद दिग्विजय उतरे हैं चुनावी मैदान में

राजगढ़ से लगभग 30 साल बाद दिग्विजय उतरे हैं चुनावी मैदान में

05 May 2024 | 9:35 AM

राजगढ़, 05 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश का अपेक्षाकृत शांत और छोटा जिला राजगढ़, संसदीय क्षेत्र के तौर पर इस बार देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है, इसका कारण है कि लगभग 30 साल बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यहां से एक बार फिर लोकसभा के चुनावी मैदान में कठिन परिश्रम कर रहे हैं।

see more..
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपना वोट

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपना वोट

05 May 2024 | 9:18 AM

जयपुर, 05 मई (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 में इस बार चुनाव आयोग की बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने की पहल सकारात्मक रही और 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं जिनमें करीब 57 हजार बुजुर्गों ने घर से ही अपना वोट डाला।

see more..
पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में एक जवान शहीद चार घायल

पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में एक जवान शहीद चार घायल

04 May 2024 | 11:55 PM

जम्मू 04 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर-सूरनकोट इलाके में आतंकवादियों के एक समूह द्वारा शनिवार शाम भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर किये गये हमले में घायल हुये वायु सेना के पांच जवानों में से एक ने दम तोड़ दिया जबकि चार अन्य का कमांड अस्पताल उधमपुर में इलाज चल रहा है।

see more..
image