Monday, Apr 29 2024 | Time 23:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में महिला कार्मिकों के हाथ होगी 260 मतदान केन्द्रों की कमान

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिये और सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान करने को प्रेरित करने के वास्ते लोकसभा चुनाव
में महिला बूथ, युवा बूथ, दिव्यांग बूथ के साथ-साथ आदर्श बूथ की स्थापना की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 260 ऐसे मतदान केन्द्रों की स्थापना की जायेगी, जिनकी कमान महिला कार्मिकों के हाथों में होगी। जिले में 38 आदर्श बूथ, 152 युवा मतदाता बूथ एवं 19 दिव्यांग मतदान केन्द्रों की स्थापना की जायेगी।
उन्होंने बताया कि हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर और सांगानेर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 महिला मतदान केन्द्रों एवं शेष विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 महिला मतदान केन्द्रों की स्थापना की गयी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में युवा एवं नव मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये प्रत्येक विधानसभा
क्षेत्र में 8-8 युवा मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनकी कमान युवा कर्मचारियों
एवं अधिकारियों के हाथों में होगी। एक-एक दिव्यांगजन मतदान केन्द्र की भी स्थापना
की गयी है, जहां दिव्यांगजन कार्मिक मतदान प्रक्रिया संपन्न करवायेंगे।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image