Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:31 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए कौशल विकास स्कीम

टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए कौशल विकास स्कीम

नयी दिल्ली 20 दिसंबर (वार्ता) सरकार ने टेक्सटाइल क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सुनिश्चित करने के लिए 1300 करोड़ रुपये की लागत से नयी कौशल विकास योजना को मंजूरी प्रदान की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुयी मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। इसके तहत संगठित क्षेत्र में स्पिनिंग एवं बुनाई को छोड़कर पूरे टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए कौशल विकास शामिल है। वर्ष 2017-18 और 2019-20 के लिए 1300 करोड़ रुपये की लागत से ‘टेक्सटाइल क्षेत्र में क्षमता निर्माण’ नाम से योजना मंजूर की गयी है।

इस योजना के तहत 10 लाख लोगों को कुशल बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें एक लाख लाेग परंपरागत

वस्त्र क्षेत्र से होंगे। इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगों, अल्पसंख्यकों और अन्य उपेक्षित समूहों को वरीयता दी जायेगी।

योजना के तहत मांग के अनुरूप रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जायेगा और दक्ष श्रम बल को रोजगार प्रदान कराया जाएगा।

शेखर.श्रवण

वार्ता

There is no row at position 0.
image