Thursday, May 2 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ट्रांसजेंडर मतदाता के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अजमेर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर लोकसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के सयुंक्त तत्वावधान में ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता हेतु “चुनाव का पर्व देश का गर्व” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मतदान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान 20 ट्रांसजेंडर्स ने अपनी सक्रीय सहभागिता निभाई। संस्था प्रतिनिधि ट्रांसजेंडर को मतदान के लिये आमंत्रित करने के लिये संस्था की ओर से उनके निवास पर जाकर आमंत्रण पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम में निम्न बिन्दुओं को ट्रांसजेंडर के साथ साझा किया गया।
कार्यक्रम में सभी ट्रांसजेंडर को मतदान के लिये निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिये शपथ दिलायी गयी तथा घर-घर जाकर भी मतदान आमंत्रण पत्र वितरण किये गये, जिसमें सभी से अपील की गयी कि अपने मत का उपयोग देश हित में जरुर करें और 26 अप्रैल 2024 को मतदान आवश्यक रूप से करें।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image