Friday, Apr 26 2024 | Time 08:42 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


टेलीविजन पर बच्चों को अशोभनीय तरीके से दिखाने पर प्रतिबंध:जावड़ेकर

नयी दिल्ली,06 दिसंबर (वार्ता) सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है टेलीविजन पर दिखाए जाने विज्ञापनोंं में बच्चों को अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने पर प्रतिबंध हैं।

श्री जावड़ेकर ने बच्चों को टेलीविजन, रेडियो, इंटरनेट आदि के माध्यम ये विभिन्न विज्ञापनों में दिखाए जाने से जुड़े एक सवाल के उत्तर में शुक्रवार को लोेकसभा में बताया कि विज्ञापनों में केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियमन,1995 के अंतर्गत संबद्ध संहिताओं का पालन करने की अपेक्षा की जाती है और उसमें यह उपबंध कर बच्चों के लिए विशेष ध्यान रखा गया है कि ऐसा कोई विज्ञापन जो बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डाले अथवा उनमें बुरी आदतों के प्रति अरुचि उत्पन्न करे या उन्हें भीख मांगते हुए अशोभनीय तरीके या अश्लील तरीके से दिखाए, को केबल सेवा में नहीं चलाया जाएगा।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

There is no row at position 0.
image