Wednesday, May 1 2024 | Time 22:03 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है

डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

डॉ यादव के पास कपड़ा उद्योग में 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है और साथ ही यह

विभिन्न कंपनियों के शीर्ष पदों पर कार्यरत रहे हैं।

एएचएसएसएससी के अध्यक्ष डॉ ए सक्तिवेल ने नये सीईओ का स्वागत किया और कहा कि उन्होंने अपने करियर में टेक्सटाइल्स और परिधान की गहरी समझ के साथ दूरदर्शी दृष्टिकोण को अपनाते हुये अपनी उपलब्धियों में रिकॉर्ड कायम किया है।

डॉ. यादव ने कहा कि परिधान उद्योग को कुशल कार्यबल उपलब्ध कराने के लिये समर्पित एएमएचएसएससी का नेतृत्व करना उनके लिये गर्व और सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, “प्रतिभाशाली टीम के साथ एएमएचएसएससी को कपड़ा और परिधान के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में और आगे बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध हूँ। अपने सभी उद्योग पार्टनर, ट्रेनिंग और अकादमिक पार्टनर एवं अन्य हितधारकों के साथ मिलकर अपैरल स्किल इकोसिस्टम को नयी बुलंदियों तक पहुंचाने की दिशा में काम किया जायेगा।”

समीक्षा.श्रवण

वार्ता

image