Friday, Apr 26 2024 | Time 10:39 Hrs(IST)
image
भारत


तेईस जनवरी को होगी गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

तेईस जनवरी को होगी गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (वार्ता) गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी जो राजपथ, इंडिया गेट आउटर सर्कल, तिलक मार्ग, आईटीओ, बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और दरियांगज के नेताजी सुभाष मार्ग से होती हुई लाल किला मैदान में पहुंचेगी।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एन एस बुंदेला के अनुसार लोग पहले से अपनी यात्रा को प्लान कर लें। सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक परेड रूट की तरफ आने से बचें।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को शाम छह बजे से 23 जनवरी को परेड खत्म होने तक राजपथ विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरी तरह बंद रहेगा। इसी प्रकार 22 जनवरी की रात 11 बजे और परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह मार्ग आदि जगहों से राजपथ पर ट्रैफिक को क्रॉस करने पर प्रतिबंध रहेगा। 23 जनवरी को सुबह सवा नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग क्रॉसिंग तक पहुंचने तक सी-हैक्सागॉन-इंडिया गेट बंद रहेगा। 23 जनवरी को सुबह दस बजे के बाद तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग आदि पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

श्री बुंदेला ने कहा कि उत्तरी दिल्ली से दक्षिण की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं। इसके अलावा सफदरजंग मदरसा से लोधी रोड टी प्वाइंट, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुंआ, वंदेमातरम मार्ग, शंकर मार्ग, पार्क स्ट्रीट अथवा मंदिर मार्ग से जा सकते हैं।

पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड,लोदी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर मार्ग, पार्क स्ट्रीट अथवा मंदिर मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड, वंदेमातरम मार्ग, शंकर मार्ग से जा सकते हैं। इसके अलावा इसके अलावा रिंग रोड, आईएसबीटी, चांदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, अजादपुर तथा पंजाबी बाग जाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली की तरफ से धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्किल कनाट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड होकर नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहाड़गंज की ओर जा सकते हैं जबकि मिंटो रोड और भवभूति मार्ग होते हुए अजमेरी गेट की तरफ जाया जा सकता है। इसके अ‌लावा पूर्वी दिल्ली से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए बॉलवर्ड मार्ग, आईएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाइओवर का प्रयोग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां रोड, राजघाट, यमुना बाजार, लेफ्ट लेकर एसपी मुखर्जी मार्ग, छाता रेल, कौडिया पुल होकर जा सकते हैं। उत्तरी दिल्ली से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन अथवा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन स्टेशन पहुंचने के लिए पहले प्लान कर लें तथा अतिरिक्त समय लेकर चलें।

इसके साथ सिटी बसों की सेवा पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आरामबाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों मंदिर मार्ग), हनुमान मंदिर(यमुना बाजार), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां तथा तीस हजारी कोर्ट के पास समाप्त हो जाएगी।

गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड़ होकर भैरो मार्ग मार्ग पर खत्म हो जाएगी। एनएच-24 से आने वाली बसे मार्ग संख्या 56 होते हुए आईसीबीटी आंनंद विहार टर्मिनल पर खत्म हो जाएगा। गाजियाबाद से आने वाली बसों को मोहननगर की ओर भोपरा चुंगी होते हुए वजीराबाद पुल की तरफ जाएगी। हरियाणा आदि जगहों से धौला कुंआ की तरफ आने वाली बसें धौला कुंआ पर ही खत्म हो जाएंगी।

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि 23 जनवरी को मेट्रो अपने निर्धारित समय से चलेगी। यहां पर स्टेशन बदलने की सुविधा भी होगी। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन 23 जनवरी को सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।

22 जनवरी को रात दस बजे के बाद 23 जनवरी को परेड खत्म होने तक दिल्ली में हल्के और भारी व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं सराय काले खां से आईएसबीटी के बीच रिंग पर सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ बजे तक हल्के व भारी वाहनों के चलने पर रोक रहेगी।

तेइस जनवरी को सुबह सात बजे से परेड खत्म होने तक ऑटो व टैक्सी को मदर टेरेसा क्रेसेंट, बाबा खडक सिंह मार्ग, पटेल चौक गोल चक्कर तक अशोक रोड, टॉलस्टॉय मार्ग तक संसद मार्ग, केजी मार्ग, फिरोजशाहर रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर तक फिरोजशाह रोड, भगवानदास रोड, मथुरा रोड, एसबी मार्ग, हुमांयू रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग और सरदार पटेल मार्ग पर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

आजाद.श्रवण

वार्ता

More News
वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

26 Apr 2024 | 10:38 AM

नैनीताल,25 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के जंगलों में वनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ अभियोग (एफआईआर) पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

see more..
उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से पडे़ मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने की याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

see more..
कांग्रेस ने हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार किये घोषित

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने हरियाणा से लोकसभा की आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की आज देर रात घोषणा की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते है बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सभी उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।

see more..
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान शुरू

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान शुरू

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं।

see more..
image