Thursday, May 2 2024 | Time 19:09 Hrs(IST)
image
भारत


तेजस मार्क 1 ए के लिए वायु सेना के साथ अभी अनुबंध नहीं हुआ : एचएएल

तेजस मार्क 1 ए के लिए वायु सेना के साथ अभी अनुबंध नहीं हुआ : एचएएल

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि 97 तेजस मार्क 1 ए लड़ाकू विमानों की खरीद के संबंध में अभी वायु सेना के साथ समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं।

एचएएल ने मीडिया में इस समझौते के संबंध में आ रही खबरों के बाद यह स्पष्टीकरण दिया है। एचएएल ने कहा है कि अभी उसे संबंध में रक्षा मंत्रालय से केवल अनुरोध प्रस्ताव यानी आरएफपी मिला है और वायु सेना के साथ खरीद से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं।

एचएएल की ओर से कहा गया है कि रक्षा खरीद परिषद ने इन विमानों की खरीद को पिछले वर्ष नवम्बर में मंजूरी दी थी। पहले एचएएल की ओर से विमान का मूल्य निर्धारण किया जायेगा जिसके बाद सौदे के बारे में बात होगी तथा अनुबंध को अंतिम रूप दिया जायेगा।

एचएएल ने कहा है कि वह अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के बाद इस संबंध में सार्वजनिक रूप से जानकारी देगा।

संजीव

वार्ता

image