Thursday, May 2 2024 | Time 07:31 Hrs(IST)
image
चुनाव


तमिलनाडु में पूर्वाह्न 11 बजे तक 24.37 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु में पूर्वाह्न 11 बजे तक 24.37 प्रतिशत मतदान

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों के लिए एकल चरण के मतदान में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक 24.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस बीच सेलम में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने आये दो बुजुर्ग लोगों की भीषण कर्मी के कारण मौत हो गयी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सत्यव्रत साहू ने संवाददाताओं को बताया कि कल्लाकुरिची में पूर्वाह्न 11.00 बजे तक सबसे अधिक 26.58 प्रतिशत और चेन्नई सेंट्रल में सबसे कम 21.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

सलेम में एक मतदान केंद्र पर दो लोगों की मौत के बारे में पूछे जाने पर श्री साहू ने कहा वे दोनों बुजुर्ग थे और उनमें से एक व्हील चेयर पर आया था। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचाने के लिए शामियाने भी लगाए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और कोई अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं है।

अशोक, उप्रेती

वार्ता

image