Friday, May 3 2024 | Time 07:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में शुक्रवार को लोकसभा की 39 सीटों के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक कुल 6.23 करोड़ मतदाताओं में से 63.20 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू ने संवाददाताओं को बताया कि तमिलनाडु में शाम पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान, धर्मपुरी में सबसे अधिक 67.52 प्रतिशत और चेन्नई सेंट्रल में सबसे कम 57.04 प्रतिशत दर्ज किया गया।

सत्तारूढ़ द्रमुक का गढ़ माने जाने वाले चेन्नई की तीन सीटों को छोड़कर अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया तथा मतदान समाप्त होने में एक घंटा शेष रहते इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है।

पुड्डुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान में 73 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

तमिलनाडु में कन्याकुमारी की दक्षिणी छोर पर विलावनकोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के 609 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा, जिनमें से 876 पुरुष और 74 महिला उम्मीदवार हैं।

यामिनी,आशा

वार्ता

image