Friday, Apr 26 2024 | Time 16:40 Hrs(IST)
image
बिजनेस


थोक महंगाई दर बढ़कर 5.28 प्रतिशत पर

थोक महंगाई दर बढ़कर 5.28 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली 14 नवंबर (वार्ता) विनिर्मित उत्पादों, ईंधन और बिजली की कीमतों में आयी तेजी से थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर अक्टूबर में बढ़कर 5.28 प्रतिशत हाे गयी जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 5.13 प्रतिशत और पिछले साल के समान माह में 3.68 प्रतिशत रहा था।

इससे पहले अगस्त 2018 में सब्जियों, फलों, दालों और चीनी के दाम घटने से थोक महंगाई की दर घटकर चार माह के निचले स्तर 4.53 प्रतिशत रही थी लेकिन इसके बाद इसमें लगातार दूसरे माह तेजी दर्ज की गयी है। चालू वित्त वर्ष में अब तक थोक महंगाई की औसत दर 4.64 प्रतिशत रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.12 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।

इससे पहले 12 नवंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों, दालों,चीनी और पेय पदार्थों की कीमतों में आयी गिरावट से अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति की दर घटकर 3.31 प्रतिशत रही थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक महंगाई में आयी इस बढोतरी की मुख्य वजह ईंधन एवं बिजली तथा विनिर्मित उत्पादों के महंगाई दर में आयी बढ़त है।

अर्चना

जारी वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

26 Apr 2024 | 3:37 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
रुपया पांच पैसे मजबूत

रुपया पांच पैसे मजबूत

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image