Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
image
भारत


देश में तीस करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य

देश में तीस करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य

नयी दिल्ली 21 सितम्बर (वार्ता) सरकार ने देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2020.. 21 के दौरान तीस करोड़ दस लाख टन खाद्यान्नों के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है ।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को रबी सम्मेलन 2020 को सम्बोधित करते हुए कहा कि धान की पैदावार करीब 12 करोड़ टन और गेहूं का दस करोड़ 80 लाख टन उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । दलहन और तिलहन की पैदावार बढाने पर जोर दिया गया है और दलहन की पैदावार दो करोड़ 56 लाख टन तथा तिलहन की पैदावार तीन करोड़ 70 लाख टन करने का लक्ष्य तय किया गया है । सरकार तिलहन के आयात को कम से कम करने का प्रयास कर रही है ।

उन्होंने 2019..20 में कोविड काल के दौरान विपरीत परिस्थितियों के बावजूद रिकार्ड 29 करोड़ 66 लाख टन से अधिक खाद्यान्नों की पैदावार के लिए किसानों को बधाई दी । इस दौरान दलहन का उत्पादन दो करोड़ 31 लाख टन और तिलहन की पैदावार तीन करोड़ 34 लाख टन होने का अनुमान है । उन्होंने कहा कि इस बार खरीफ के दौरान 1113 लाख हेक्टेयर में फसलों को लगाया गया है जो सामान्य से 46 लाख हेक्टेयर अधिक है ।

श्री तोमर ने कहा कि सरकार कृषि आधारभूत संरचना में सुधार के लिए क्रांतिकारी कदम उठा रही है । चार सालों के लिए एक लाख करोड़ रुपये की कृषि अवसंरचना कोष की शुरुआत हो गयी है । इसके तहत कोल्ड स्टोरेज , भंडारगृह , और कई अन्य जरुरी चीजों का निर्माण किया जायेगा । इसके साथ ही दस हजार किसान उत्पादक संगठन का गठन किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि साकार ने पांच वर्षो के दौरान देश में 100 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है । इसके लिए 5000 करोड़ रुपये का विशेष कोष बनाया गया है । देश में रबी के दौरान लगभग आधे खाद्यान्न का उत्पादन होता है ।

सम्मेलन के दौरान बीजों की स्थिति , उर्वरक की उपलब्धता कीटनाशक तथा कई अन्य सुविधा की उपलब्धता की भी समीक्षा की गयी । इस अवसर पर कषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी भी उपस्थित थे ।

अरुण सत्या

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर  मतदान के 19:00 तक के आंकड़े

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान के 19:00 तक के आंकड़े

26 Apr 2024 | 11:07 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम सात बजे तक के मतदान के अनन्तिम आंकड़े इस प्रकार रहे....

see more..
देश के पूर्वी, दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार

देश के पूर्वी, दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार

26 Apr 2024 | 9:10 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भीषण लू चलने के आसार हैं।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 8:24 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम छह बजे तक के मतदान के अनन्तिम आंकड़े इस प्रकार रहे....

see more..
त्रिपुरा में शाम छह बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.95 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा में शाम छह बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.95 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को त्रिपुरा में मतदान की गति सबसे तेज थी और शाम छह बजे तक वहां 77.95 प्रतिशत मतदाता वहां वोट डाल चुके थे।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 7:54 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम छह बजे तक के मतदान के अन्तिम आंकड़े इस प्रकार......

see more..
image