Wednesday, May 8 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,967 हुई

सोल 03 जुलाई (शिन्हुआ) दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 63 और नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,967 तक पहुंच गयी।
स्थानीय लोगों के क्लस्टर और विदेशों से आये प्रवासियों के कारण पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन 60 से अधिक संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। इन नये मामलो में 11 लोग विदेशों से आए हुए हैं और विदेशों से आये संक्रमितों की संख्या 1,619 तक पहुंच गयी है। स्थानीय संक्रमण के मामले कई चर्चों, एक निजी स्कूल और फिटनेस सेंटर तथा धार्मिक समारोहों में शामिल होने के कारण सामने आ रहे हैं। इस बीच कोरोना से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत का आंकड़ा नहीं आया है और मृतकों की संख्या 282 पर बनी हुई है। देश में मृत्यु दर 2.17 फीसदी है।
इस बीच 75 और मरीजाें के कोरोना मुक्त होने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 11,759 हो गयी है। देश में संक्रमणमुक्त होने की दर 90.7 फीसदी है। गत तीन जनवरी से अभी तक देश में 13 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से 12 लाख 73 हजार 234 की परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 21,560 नमूनों की जांच की जा रही है।
उप्रेती, यामिनी
शिन्हुआ
image