Friday, Apr 26 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ » HBPLE


निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को नोटिस

पत्थलगांव, 19 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर आज एक अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने खनिज निरीक्षक हेलेन्द्र स्वर्णपाल को निर्वाचन कार्य में अनुशासनहीनता बरते जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। निर्धारित समयावधि में जवाब न देने के स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है।
खनिज निरीक्षक श्री स्वर्णपाल की ड्यूटी ईव्हीएम की कमीशनिंग के लिए लगाई गई थी। 15 अप्रैल को ड्यूटी में उपस्थित होने के बाद भी उनके द्वारा कमीशनिंग का कार्य नहीं किया गया तथा 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक ईव्हीएम कमीशनिंग के कार्य में बिना सूचना गैर हाजिर रहने के कारण खनिज निरीक्षक के उक्त कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं ड्यूटी आदेश का उल्लंघन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सं बघेल
वार्ता
There is no row at position 0.
image