Friday, May 3 2024 | Time 12:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त, सुक्खू ने दी बधाई

नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त, सुक्खू ने दी बधाई

नयी दिल्ली/ शिमला, 20 अप्रैल (वार्ता) भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के आंध्रप्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

वह अभी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर

तैनात हैं। सरकारी आदेश के अनुसार वह नया पद संभालने पर वेतनमान में सोलहवें स्तर

के अधिकारी होंगे। वर्ष 1992 बैच के आईपीएस के रूप में श्री नलिन प्रभात का सेवाकाल

31 अगस्त 2028 तक है।

केन्द्र सरकार ने ओडिशा कैडर की 1992 बैच की आईपीएस अधिकारी सपना तिवारी को खुफिया ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक बनाया गया है। वह अभी इसी एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक हैं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के निवासी श्री नलिन प्रभात को

एनएसजी का महानिदेशक नियुक्त किये जाने पर बधाई दी है।

श्री सुक्खू ने कहा कि यह वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के लिये गौरव की बात है। राज्य सरकार की ओर से उन्हें अशेष शुभकामनायें।

विजय.श्रवण

वार्ता

image