Friday, Apr 26 2024 | Time 18:28 Hrs(IST)
image
बिजनेस


नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नयी दिल्ली 19 सितम्बर (वार्ता) पेट्रोल-डीजल की रोजाना आसमान छूती कीमतों के बढ़ने के क्रम पर आज छह दिन बाद ब्रेक लग गया।

बुधवार को देश में दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम नहीं बढ़ाये गये। गत 12 सितम्बर के बाद यह पहला मौका है जबकि पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। इन छह दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.29 रुपये और डीजल 90 पैसे प्रति लीटर महँगा हो चुका है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल 82.16 रुपये और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 89.54 रुपये का और एक लीटर डीजल 78.42 रुपये का बिका।

तेल विपणन कंपनियाँ रोजना पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस साल 13 अगस्त को इनकी कीमतों में आखिरी बार कटौती की गयी थी।

अजीत टंडन

वार्ता

image