Saturday, May 4 2024 | Time 14:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पीएमएवाई ग्रामीण की राष्ट्रीय रैंकिंग में रामगढ़ जिला दूसरे स्थान पर

रामगढ़, 09 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवासों का निर्माण पूर्ण करने की राष्ट्रीय रैंकिंग में झारखंड के रामगढ़ जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा ने यहां बताया कि गुरुवार को जारी राष्ट्रीय रैंकिंग के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम चरण वर्ष 2016-19 में रामगढ़ जिला को 7144 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त था, जिनमें से 6983 आवास पूर्ण कर रामगढ़ जिला पूरे देश में दूसरे स्थान पर है।
श्री सिन्हा ने कहा, “रामगढ़ जिले का राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने लगातार मेहनत कर रामगढ़ को यह उपलब्धि हासिल कराने वाले तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी।”
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक-आर्थिक एवं जातीय जनगणना के आंकड़ों के आधार पर लगातार जिले अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिले के अधिकारियों, कर्मियों, पंचायत सेवकों, पंचायत स्वयं सेवकों द्वारा नियमित अंतराल पर लाभुक तक पहुंच कर उनके आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का कार्य किया जाता है।
सं सूरज सतीश
वार्ता
More News
अररिया और मधेपुरा सीट के राजद प्रत्याशी पिता की विरासत आगे ले जाने के लिये चुनावी समर में उतरेंगे

अररिया और मधेपुरा सीट के राजद प्रत्याशी पिता की विरासत आगे ले जाने के लिये चुनावी समर में उतरेंगे

04 May 2024 | 1:58 PM

पटना, 04 मई (वार्ता) बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में दो सीट अररिया और मधेपुरा पर इंडिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर पहली बार लोकसभ का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने पिता की विरासत को आगे ले जाने के लिये सियासी रणभूमि में उतरेंगे।

see more..
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जेएमएम को दिन में ही तारे दिखाई दे रहे हैं:नरेंद्र मोदी

इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जेएमएम को दिन में ही तारे दिखाई दे रहे हैं:नरेंद्र मोदी

04 May 2024 | 1:49 PM

डाल्टनगंज, 04 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव कांग्रेस-जेएमएम को दिन में ही तारे दिखाई दे रहे हैं।

see more..
मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ:नरेन्द्र मोदी

मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ:नरेन्द्र मोदी

04 May 2024 | 1:37 PM

डालटनगंज, 04 मई (वार्ता) झारखंड के पलामू की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वो संविधान में आंच नहीं आने देंगे। आबोसी, पिछड़े और दलितों के आरक्षण को छीनने नहीं देंगे।

see more..
image