Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:52 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान को अपनी नीतियों में बदलाव करना होगा : अमेरिका

पाकिस्तान को अपनी नीतियों में बदलाव करना होगा : अमेरिका

वाशिंगटन 21 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिका के तीन दिवसीय सरकारी दौरे पर शनिवार को वाशिंगटन पहुंचने के बाद अमेरिकी प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि यदि इस्लामाबाद अपनी कुछ नीतियों में बदलाव करता है तो इसको दी जाने वाली सुरक्षा सहायता पर लगी रोक को हटाने पर पुनर्विचार किया जा सकता है।

श्री खान की यात्रा को लेकर संवाददाताओं से बातचीत में अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस का दौरा करने के लिए श्री खान को निमंत्रण देकर अमेरिका ने इस्लामाबाद को एक संदेश भेजा है कि रिश्तों में सुधार करने और एक स्थायी भागीदारी का निर्माण के लिए दरवाजा खुला है। पाकिस्तान को अमेरिकी सुरक्षा सहायता जारी रखने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा सहायता अभी भी स्थगित है।”

ट्रम्प प्रशासन ने जनवरी 2018 में पाकिस्तान की सुरक्षा सहायता स्थगित कर दी थी और उसके बाद यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी अधिकारी ने उस निलंबन को हटाने की संभावना पर चर्चा की है। अधिकारी का कहना है,“पाकिस्तान को आतंकवाद और क्षेत्रीय शांति के प्रति अपनी नीतियों को बदलना होगा।

अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा,“अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान में हमारी सुरक्षा चिंताओं पर काम करता है और लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे कुछ आतंकवादी समूहों पर कार्रवाई करता है तो हम कुछ मामलों में निलंबन को बदलने पर विचार करेंगे।”

श्री खान 22 जुलाई को तीन घंटे की यात्रा के लिए व्हाइट हाउस जायेंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ आमने-सामने बैठक के अलावा दो और बैठकें करेंगे। साथ ही श्री खान श्री ट्रम्प की टीम के साथ लंच भी करेंगे।

श्री खान श्री ट्रम्प के अलावा अमेरिका के कुछ प्रमुख मंत्रियों तथा शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत और बैठक करेंगे। श्री खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा तथा अन्य शीर्ष सैन्य एवं नागरिक अधिकारी भी रहेंगे।

संजय, प्रियंका

वार्ता

More News
उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

27 Apr 2024 | 9:09 AM

बगदाद, 27 अप्रैल (वार्ता) इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमले में शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई। हमले की क्षेत्रीय और संघीय अधिकारियों ने निंदा की है।

see more..
पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

27 Apr 2024 | 9:06 AM

ह्यूस्टन, 27 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ)पश्चिमी अमेरिका में एरिज़ोना-न्यू मैक्सिको सीमा के पास गैसोलीन और प्रोपेन ले जा रही एक ट्रेन शुक्रवार दोपहर को पटरी से उतर गई जिससे एक प्रमुख ट्रकिंग मार्ग बंद हो गया। न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस (एनएमएसपी) ने यह जानकारी दी।

see more..
image