Thursday, May 2 2024 | Time 03:49 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में 4 सरकारी अधिकारियों की मौत

इस्लामाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में गुरुवार को हुए एक आतंकवादी हमले में पाकिस्तान सीमा शुल्क के चार अधिकारियों की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों के हवाले से शिन्हुआ ने दी।
डेरा इस्माइल खान पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुहम्मद अदनान ने ‘शिन्हुआ ’ से कहा कि जिले के सग्गू इलाके में नियमित गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान सीमा शुल्क के एक तस्करी विरोधी दस्ते के वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि दो राहगीर घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि गोलीबारी के बाद सड़क से नीचे गिरने से पहले सीमा शुल्क अधिकारियों का वाहन कई अन्य वाहनों से टकरा गया, इन वाहनों की टक्कर में दो राहगीर घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
इस दुर्घटना के बाद पुलिस, सुरक्षा बल और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिले के एक अस्पताल में भर्ती किया।
हमले के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है।

अभय सैनी
वार्ता
image