Friday, Apr 26 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छठे दिन गिरावट

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छठे दिन गिरावट

नयी दिल्ली,28 जनवरी(वार्ता) चीन के कोरोनावायरस के अन्य देशों में भी फैलने की आशंका के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है और इसी कड़ी में देश के चार बड़े महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार छठे दिन घटे।

पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 11-12 और 13-14 पैसे की कमी दर्ज की गई ।

देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम घटकर 73.60 रुपए और डीजल का 66.58 रुपए प्रति लीटर रह गया। पिछले छह दिन के दौरान पेट्रोल 1.22 रुपए और डीजल 1.47 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

वाणिज्यक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन के दाम क्रमश‘ 79.21 रुपए और 69.79 रुपए प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 76.44 रुपए और डीजल का 70.33 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 76.22 रुपए और डीजल 68.94 रुपए प्रति लीटर है।

कोरोनावायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) में मंगलवार को अप्रैल माह के लिए ब्रेंट क्रूड के सौदे गत कारोबारी दिवस की तुलना में 0.60 प्रतिशत घटकर 58.23 डालर प्रति बेरल पर बोले गए । ब्रेंट क्रूड के दाम पहली बार दो माह में 60 डालर प्रति बैरल से नीचे आये हैं।

मिश्रा, संतोष

वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

26 Apr 2024 | 3:37 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
रुपया पांच पैसे मजबूत

रुपया पांच पैसे मजबूत

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image