Saturday, May 4 2024 | Time 10:30 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधि बताया।

श्री अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में भाजपा नेता मुश्ताक बुखारी के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पीडीपी का समर्थन कर रही है, पत्रकारों से कहा, “अब यह स्पष्ट है कि ‘ए’ टीम, ‘बी’ टीम के अलावा पीडीपी अब भाजपा की ‘सी’ टीम है।” उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने समझा, महबूबा मुफ्ती अब बुखारी का बयान बदलवाने के लिए भाजपा पर कुछ दबाव डालेंगी।"

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की ए और बी टीम रात के समय अपने नेता तरुण चुघ के साथ बैठकों में भाग ले रही हैं और अब पीडीपी भाजपा की सी टीम है। उन्होंने कहा, “पहले दिन से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस कह रही थी कि अगर हमें भाजपा और उन सांप्रदायिक ताकतों को हराना है जो पूरे देश में जहर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकसभा चुनाव के दौरान केवल इंडिया समूहन को वोट देना चाहिए।”

श्री उमर ने कहा, "कश्मीर की तीन संसदीय सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों और जम्मू की दो सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट दें।" उन्होंने कहा, "अन्य लोग किसी न किसी तरह से भाजपा से जुड़े हुए हैं।"

श्रद्धा, यामिनी

वार्ता

image