Thursday, May 2 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
खेल


पांडेय और वार्नर के अर्धशतक, हैदराबाद के 175

पांडेय और वार्नर के अर्धशतक, हैदराबाद के 175

चेन्नई, 23 अप्रैल (वार्ता) ओपनर डेविड वार्नर (57) और मनीष पांडेय (87) के शानदार अर्धशतकों से सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल-12 मुकाबले में मंगलवार को तीन विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

मनीष पांडेय ने टूर्नामेंट में पहली बार अपनी फॉर्म दिखाते हुए 49 गेंदों पर 87 रन में सात चौके और तीन छक्के लगाए। वार्नर ने टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म जारी रखते गए एक और अर्धशतक ठोक डाला । वार्नर ने 45 गेंदों पर 57 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। वार्नर का यह 43वां आईपीएल अर्धशतक था।

मनीष ने मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इनकी इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ पारी थी। उन्होंने जानी बेयरस्टो का विकेट गिराने के बाद वार्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 115 रन की शानदार साझेदारी की। बेयरस्टो ने इस आईपीएल में अपने आखिरी मैच में शून्य बनाया। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर बेयरस्टो का कैच विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने लपका। बेयरस्टो इस मैच के बाद विश्व कप की तैयारी के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।

विश्व कप टीम में चुने गए आलराउंडर विजय शंकर ने 20 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। हरभजन को 39 रन पर दो विकेट और दीपक चाहर को 30 रन पर एक विकेट मिला।

 

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

01 May 2024 | 11:09 PM

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image