Sunday, May 5 2024 | Time 11:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

डा मीणा ने श्री शर्मा द्वारा श्री गहलोत पर लगाये आरोपों के बाद गुरुवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा "मैं पूर्व में कई बार सबूतों के साथ कह चुका हूं कि श्री गहलोत को पेपर लीक करने वाले बड़े मगरमच्छों की जानकारी थी। रीट पेपर लीक में डीपी जारोली की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी, लेकिन गहलोत ने उन्हें अपना आदमी बताकर बचाया।"

उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत ने भी रीट पेपर लीक में लिप्त अपने करीबी सुनील को बचाने के लिए सीएमओ से एसओजी को फोन करवाया कि ये मेरा आदमी है। यहीं से पेपर लीक की जाँच की चेन टूटी।"

उन्होंने कहा कि इसीलिए बड़े मगरमच्छ बच निकले। नकल माफिया को बचाने के लिए ही मोहन पोसवाल एसओजी में तैनात था। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत का सौदा करने वाले कथित गांधीवादी को राजस्थान कभी माफ नहीं करेगा।

जोरा

वार्ता

More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपना वोट

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपना वोट

05 May 2024 | 10:37 AM

जयपुर, 05 मई (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 में इस बार चुनाव आयोग की बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने की पहल सकारात्मक रही और 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं जिनमें करीब 57 हजार बुजुर्गों ने घर से ही अपना वोट डाला।

see more..
श्रमदान में जुटे हजारों हाथ तो दो घंटे में जगमग हो उठा मावठा

श्रमदान में जुटे हजारों हाथ तो दो घंटे में जगमग हो उठा मावठा

04 May 2024 | 11:01 PM

जयपुर 04 मई (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम हेरिटेज की ओर से आमेर के प्रसिद्ध मावठा सरोवर में शनिवार सुबह विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिससे केवल दो घंटे में ही मावा जगमग हो उठा।

see more..
image