Tuesday, Apr 30 2024 | Time 17:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पालघर में भाजपा की उम्मीदवारी के फर्जी पत्र की शिकायत दर्ज

मुंबई, 17 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पालघर लोकसभा सीट के लिए शिवसेना के प्रकाश कृष्ण निकम को नामांकन देने संबंधी भाजपा केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (आचार संहिता एवं विधि विभाग) अधिवक्ता अखिलेश चौबे ने संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दावा किया कि भाजपा के फर्जी लेटरहेड पर प्रसारित यह पत्र दोनों दलों के बीच दरार पैदा करने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि पालघर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा द्वारा शिवसेना के प्रकाश निकम को नामांकित करने के फर्जी लेटरहेड के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बारे में जानने के बाद, उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मरीन ड्राइव थाना में शिकायत दर्ज कराई।
यह जानबूझकर भाजपा और शिवसेना के बीच दरार पैदा करने की कोशिश है, जबकि पालघर सीट पर महायुति का उम्मीदवार अभी तक तय नहीं हुआ है।
श्री चौबे ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
श्रद्धा.संजय
वार्ता
image