Friday, Apr 26 2024 | Time 09:37 Hrs(IST)
image
खेल


पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी करने की योजना थी: पृथ्वी शॉ

पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी करने की योजना थी: पृथ्वी शॉ

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सफलता से बड़े लक्ष्य का पीछा करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा कि टीम की योजना शुरूआती छह ओवरों के पॉवरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की थी।

19 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम की योजना का जिक्र करते हुए कहा, “निश्चित तौर पर हमने योजना बनाई थी और हमें मालूम था कि पॉवरप्ले में एक न एक स्पिनर गेंदबाजी करने आएगा। शिखर धवन शुरू से ही अच्छा खेल रहे थे जिसकी वजह से हम पावरप्ले में अधिक रन बनाने में कामयाब रहे। हमने जोफ्रा आर्चर की यॉर्कर्स और शार्ट बॉल के खिलाफ भी योजना बनायी थी।”

उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, “शिखर तेजी से रन बना रहे थे जैसा कि वह पिछले कुछ मुकाबलों में करते आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में मेरा हर गेंद को मारना समझदारी नहीं होती। मुझे सूझबूझ भरी पारी खेलनी थी इसलिए मैंने शिखर को ज्यादा स्ट्राइक दी। मैं पारी को अंत तक ले जाना चाहता और उन्हें बल्लेबाजी करने देना चाहता था लेकिन दुर्भाग्यवश शिखर आउट हो गए और उसके बाद श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए थे।”

पृथ्वी ने कहा,“ऋषभ पंत ने दर्शाया कि वह टी-20 में बेहतरीन फिनिशर्स में से एक क्यों हैं। मैंने उनके साथ जरुरी रन रेट को कम करने की कोशिश की जिसमें काफी हद तक हम कामयाब भी रहे थे।”

युवा खिलाड़ी से टीम के कोच रिकी पोंटिंग और सलाहकार सौरभ गांगुली की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने इन दोनों से बहुत कुछ सीखा है। हमारी टीम में रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ, प्रवीण जैसे अनुभवी दिग्गज है जिसकी वजह से हमें बहुत फ़ायदा मिला हैं। हम सबके बीच में बहुत अच्छा संबध हैं और हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं।”

सोमवार को राजस्थान और दिल्ली के मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य रखा था। रनों का पीछा करने आयी दिल्ली की टीम की बेहद अच्छी शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज शिखर ने 25 गेंदों पर तेज तर्रार अर्धशतक जड़ कर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया था। जिसके बाद पंत ने 36 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए जीत दिल्ली की झोली में डाल दी।पृथ्वी ने समझदारी 39 गेंदों पर 42 रन बनाये। दिल्ली का अगला मुकाबला पांच दिन बाद बेंगलुरु के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में 28 अप्रैल को है।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image