Tuesday, Apr 30 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे ने हासिल की 469 करोड़ रु की स्क्रैप बिक्री

अहमदाबाद, 17 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023-24 में 469 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड स्क्रैप बिक्री हासिल की है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बुधवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले छह वर्षों में पश्चिम रेलवे लगातार लगभग 500 करोड़ रुपये का स्क्रैप बेच रहा है जिससे अवरुद्ध धन के मुद्रीकरण और परिणामस्वरूप राजस्व सृजन में मदद मिली है। "जीरो स्क्रैप मिशन" की दिशा में आगे बढ़ते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी पश्चिम रेलवे ने 469.27 करोड़ रुपये का स्‍क्रैप बेचा है। पश्चिम रेलवे ने सभी क्षेत्रीय रेलवे के बीच जीईएम के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद में मार्च 2024 तक 885 करोड़ रुपये से अधिक के संचयी खरीद मूल्य के साथ पहला स्थान हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे "मिशन जीरो स्क्रैप" के तहत अपने सभी रेलवे प्रतिष्ठानों और इकाइयों को स्क्रैप मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसने अपने अधिकार क्षेत्र में विभिन्न रेलवे परिसरों में पड़े स्क्रैप की पहचान, संग्रहण और बिक्री का एक बड़ा अभियान चलाया था। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए, पश्चिम रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 469.27 करोड़ रुपये की स्क्रैप बिक्री हासिल की है।
अनिल.संजय
वार्ता
More News
योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल पर किया जोरदार हमला, लगाया बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने का आरोप

योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल पर किया जोरदार हमला, लगाया बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने का आरोप

30 Apr 2024 | 5:22 PM

बहरामपुर 30 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सीमा पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ को बढ़ावा देकर राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने तथा हिंदुओं का धर्मांतरण कर उन्हें अल्पसंख्यक बनाने की ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया।

see more..
image