Monday, May 6 2024 | Time 06:18 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाएगी चार जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाएगी चार जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें

वडोदरा, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चार जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विशेष ट्रेनों में ट्रेन संख्‍या 09115/09116 उधना-छपरा स्पेशल (अनारक्षित) (दो फेरे): ट्रेन संख्‍या 09115 उधना-छपरा स्पेशल बुधवार को उधना से 1115 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 2000 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09116 छपरा-उधना स्पेशल गुरुवार (25 अप्रैल) को 2300 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और शनिवार (27 अप्रैल) को 0800 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान (आगमन 1130 बजे/प्रस्थान 1135 बजे), बारडोली (आगमन 1150 बजे/प्रस्थान 1155 बजे), नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, ग़ाज़ीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09047/09048 वापी - मालदा टाउन स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09047 वापी-मालदा टाउन स्पेशल बुधवार (24 अप्रैल) को 2000 बजे वापी से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 0600 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नं. 09048 मालदा टाउन-वापी स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल को 2000 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और मंगलवार (30 अप्रैल) को 0200 बजे वापी पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, नवसारी, उधना (आगमन 2130 बजे/प्रस्थान 2135 बजे), सूरत (आगमन 2145 बजे/प्रस्थान 2150 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मोंगहिर, सुल्तानगंज, भागलपुर और साहिबगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09043 बांद्रा टर्मिनस - बरौनी स्पेशल बुधवार (24 अप्रैल) को 2140 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार (26 अप्रैल) को 2245 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार (27 अप्रैल) को 1020 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और सोमवार (30 अप्रैल) को 0705 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, सूरत (आगमन 0140 बजे/प्रस्थान 0145 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09101/09102 वडोदरा-कटिहार स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09101 वडोदरा-कटिहार स्पेशल बुधवार (24 अप्रैल) को 2330 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार (26 अप्रैल) को 1630 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नं. 09102 कटिहार - वडोदरा स्पेशल शनिवार (27 अप्रैल) को 1500 बजे कटिहार से प्रस्थान करेगी और सोमवार (29 अप्रैल) को 0730 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09047, 09043 एवं 09101 की बुकिंग आज से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है।

अनिल, उप्रेती

वार्ता

More News
यौन शोषण के आरोपी  प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

05 May 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहें हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के साथ ही इंटरपोल से भी सहायता मांगी गई है।

see more..
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा

05 May 2024 | 11:40 PM

श्रीनगर, 05 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो आतंकवादी सहयोगियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया।

see more..
मोदी धार में मंगलवार को चुनावी सभा संबोधित करेंगे

मोदी धार में मंगलवार को चुनावी सभा संबोधित करेंगे

05 May 2024 | 11:36 PM

धार, 05 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश की यात्रा के दौरान धार जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में चुनावी सभा लेंगे।

see more..
image