Sunday, May 5 2024 | Time 02:50 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी तीन जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी तीन जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें

वडोदरा, 25 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा यात्री भार को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर तीन जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा गुरूवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्‍या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्‍या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल शुक्रवार, 26 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 2300 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार, 28 अप्रैल को 2330 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सोमवार, 29 अप्रैल को 1020 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और बुधवार, एक मई को 0705 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, उधना (आगमन 0220 बजे/प्रस्थान 0225 बजे), सूरत (आगमन 0240 बजे/प्रस्थान 0245 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09015/09016 उधना-भागलपुर-पालधी स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09015 उधना-भागलपुर स्पेशल शुक्रवार, 26 अप्रैल को 2315 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और रविवार, 28 अप्रैल को 1630 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल रविवार, 28 अप्रैल को 2000 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और मंगलवार, 30 अप्रैल को 1150 बजे पालधी पहुंचेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09015 का चलथान (आगमन 2330 बजे/प्रस्थान 2335 बजे), बारडोली, व्यारा और नंदुरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09335/09336 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्‍या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल शुक्रवार, 26 अप्रैल को इंदौर से 2230 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार, 28 अप्रैल को 0700 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09336 हावड़ा - इंदौर स्पेशल रविवार, 28 अप्रैल को सुबह 1000 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1930 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

अनिल , जांगिड़

वार्ता

More News
बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए अत्याधुनिक ट्रैक इंस्टालेशन

बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए अत्याधुनिक ट्रैक इंस्टालेशन

04 May 2024 | 11:20 PM

अहमदाबाद, 04 मई (वार्ता) मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए ट्रैक इंस्टालेशन की पूरी प्रक्रिया अत्याधुनिक मशीनरी के साथ मशीनीकृत है जिसे विशेष रूप से जापानी विनिर्देशों के अनुसार डिजाइन और निर्मित किया गया है।

see more..
टीबीओ टेक आईपीओ खुलेगा आठ मई को

टीबीओ टेक आईपीओ खुलेगा आठ मई को

04 May 2024 | 11:13 PM

अहमदाबाद, 04 मई (वार्ता) टीबीओ टेक लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ मई को खुलेगा।

see more..
संदेशखाली स्टिंग से पता चलता है कि भाजपा के भीतर कितनी सड़ांध है: ममता

संदेशखाली स्टिंग से पता चलता है कि भाजपा के भीतर कितनी सड़ांध है: ममता

04 May 2024 | 11:07 PM

कोलकाता, 04 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला और पार्टी को “बंगाल विरोधी” बताया और उस पर “हर संभव स्तर पर हमारे राज्य को बदनाम करने की साजिश रचने” का आरोप लगाया।

see more..
image