Friday, Apr 26 2024 | Time 09:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पहले गुजरात में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए: राउत

पहले गुजरात में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए: राउत

मुंबई 26 मई (वार्ता) शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद नारायण राणे की ओर से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना (कोविड ​​-19) संकट से निपटने में गुजरात का प्रदर्शन ख़राब है इसलिए पहले वहां (गुजरात में) राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए |

किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना श्री राउत ने कहा कि विपक्ष को ‘क्वारंटीन’ करना चाहिए| महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने का विपक्षी प्रयास कर रहे हैं |

दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बहुत ‘गंभीर’ है लेकिन यह राष्ट्रपति शासन लगाने का कारण नहीं हो सकता ।

गौरतलब है कि श्री राणे ने राज्यपाल से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी।

त्रिपाठी.संजय

वार्ता

image