Saturday, May 4 2024 | Time 03:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फैक्टरी के पास नशीली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश

सोलन, 23 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल में समाज को नशामुक्त करने की दिशा में सोलन पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी गौरव सिंह के कार्यभार संभालने के बाद से ही यहां नशे के कारोबार पर अंकुश लगा है, लेकिन ‘हम नहीं सुधरेंगे’ वाले कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए हैं। खाकी इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।
पुलिस से मिली ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने हरियाणा के लाडवा के रहने वाले गेजा राम पुत्र केहर सिंह (48) साल को 600 नशीली टेबलेटस व 10,050 रुपए की नकदी सहित काबू किया है। मामले को जांच के लिए औषधि निरीक्षक को सौंपा जा रहा है। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी के तीन मामले सदर थाना में दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि सुबाथू रोड़ पर किराए के मकान में रहने वाला व्यक्ति गेजा राम प्रतिबंधित दवाएं व कैप्सूल बेचने में संलिप्त है। शहर के युवकों को नशे का सामान उपलब्ध करवाता है। तलाशी में खेप बरामद हो सकती है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा खेप को छात्रों को भी सप्लाई करने की योजना थी।
सं.संजय
वार्ता
image