Friday, Apr 26 2024 | Time 14:20 Hrs(IST)
image
भारत


बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी की कोशिश नाकाम की

नयी दिल्ली 11 जुलाई (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीमावर्ती चौकी नीम तीता के निकट मवेशियों को गंगा नदी में बहाकर उनकी तस्करी करने वाले तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बल की 78 वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी की कोशिश नाकाम कर यह गिरफ्तारी की है। इनके पास से पांच पशु भी बरामद किये गये हैं।
बीएसएफ के अनुसार दस और ग्यारह जुलाई की रात चौकी पर तैनात जवानों ने गंगा नदी में कुछ संदेहास्पद चीजों को बहते हुए देखा। सतर्क जवानों ने तुरंत स्पीड बोट की मदद से पास जाकर देखा तो तीन पशु तस्कर 5 पशुओं समेत गंगा नदी के अंदर भारत से बांग्लादेश की ओर बहाव के साथ तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। जवानों ने इन्हें वहीं पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों में से एक बांग्लादेशी तथा दो भारतीय तस्कर निकले जिनकी पहचान जुवेल राणा, जिला चंपाईनवाबगंज(बांग्लादेश), रुबेल शेख जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) और फुजान शेख,जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल ) के रूप में की गयी है।
बीएसएफ के अनुसार ये तीनों तस्कर काफी समय से पशु तस्करी में लिप्त हैं तथा ये भारत-बांग्लादेश सीमा पर ‘रखाल’ (अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कराने वाला) के रूप में जाने जाते हैं, इनका कार्य पशुओं को सलीम शेख निवासी लोहार पुर जिला- मुर्शिदाबाद( पश्चिम बंगाल )से लेकर बांग्लादेश पहुंचाने का है। इसके लिए ये रखाल सीमा चौकी नीम तीता के पास गंगा नदी में सीमा चौकी से लगभग 3 किलोमीटर पीछे पशु घाट (पुलताला, धांगड़ा) पर केले के तने को पशुओं के दोनों तरफ बांधकर नदी में उतार देते हैं और खुद भी उतर जाते हैं नदी के बहाव के साथ साथ तैरते हुए जैसे ही गंगा नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है तो वहां पर पहले से ही मौजूद रामनाथ गांव के तस्कर इन्हें पकड़ लेते हैं इस तरह से उन्हें भारत से बांग्लादेश तक पशुओं को ले जाने के लिए 15000 रूपये प्रति पशु मिलते हैं बांग्लादेश पहुंचने पर ये पशु तस्कर पशुओं को बारफूल अली जिला-चपाईनवाबगंज( बांग्लादेश) के हवाले कर देते हैं जहां से उन्हें बांग्लादेश में अंदर भेज दिया जाता है।
बल की 78 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जवानों की मुस्तैदी के चलते इस इलाके से तस्करी रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने इस वर्ष अब तक 2550 पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है।
संजीव
वार्ता
More News
तेरह राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में 11 बजे तक मतदान

तेरह राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में 11 बजे तक मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के पहले चार घंटों (11 बजे तक) के दौरान त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.42 और महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
image