Wednesday, May 1 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल के सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां शुरू

कोलकाता, 18 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मौजूदा गर्मी के कारण गुरुवार को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि छुट्टियां छह मई से शुरू होने वाली थीं। कई निजी स्कूलों ने भी गर्मी की छुट्टियों को सामान्य तारीख से एक सप्ताह पहले आगे बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौसम वैज्ञानिकों द्वारा राज्य भर में लू की चेतावनी के मद्देनजर छुट्टी के संबंध में अधिकारियों से बात की थी।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) काउंसिल से संबद्ध स्कूलों से भी 22 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू करने का अनुरोध किया जाएगा।
दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश की अधिसूचना के अंतर्गत नहीं आएंगे।
आधकारिक सूत्रों ने बताया कि ये दोनों जिले पिछले आदेश का पालन करेंगे।
कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के तीन जिले में मतदान को लेकर पहले ही 16 से 20 अप्रैल तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।आमतौर पर गर्मी की छुट्टियां नौ से 20 मई के बीच होती हैं।
समीक्षा, सोनिया
वार्ता
image