Sunday, May 5 2024 | Time 03:16 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


बारामूला में मादक पदार्थ महिला तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज, अन्य दो गिरफ्तार

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बारामूला जिले में मादक पदार्थ में शामिल एक महिला तस्कर के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और अन्य दो तस्करों को प्रतिबंधित पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला तस्कर का नाम नरगिस अख्तर है जो शाहवलायत कॉलोनी उमराबाद श्रीनगर निवासी है। सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश मिलने के बाद स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम (पीआईटी-एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “महिला को गिरफ्तार करने के बाद केद्रीय कारागार कोट भलवाल जम्मू में रखा गया है।”
पुलिस ने कहा, “महिला तस्कर के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे और वह पट्टन, तंगमर्ग नौपोरा, वागुरा, क्रेरी तथा बारामूला जिले के अन्य क्षेत्रों के स्थानीय युवाओं में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के व्यापार को बढ़ावा देने में शामिल है।” पुलिस ने बताया कि महिला तस्कर के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी उसने मादक पदार्थों की तस्करी को जारी रखा है।
पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर क्रीरी थाना पुलिस ने एक जांच चौकी पर दो व्यक्तियों को रोका और उनकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने उनकी तलाशी के दौरान 35 ग्राम प्रतिबंधित चरस और पांच हजार रुपये नकद बरामद किए। दोनों तस्करों के नाम वाइजर वागुरा के सुहैल अहमद भट और फ़्रैस्टर के मोहम्मद अशरफ खान है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद क्रेरी थाना में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां दोनों पुलिस हिरासत में हैं। उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता
More News
पुंछ में आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले पर किया हमला

पुंछ में आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले पर किया हमला

04 May 2024 | 9:55 PM

जम्मू 04 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर-सूरनकोट इलाके में आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार शाम भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हमला कर दिया।

see more..
पुंछ में आतंकवादियों ने सुरक्षा वाहन पर की गोलीबारी

पुंछ में आतंकवादियों ने सुरक्षा वाहन पर की गोलीबारी

04 May 2024 | 9:53 PM

जम्मू 04 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने शनिवार को भारतीय वायु सेना के एक सुरक्षा वाहन पर गोलीबारी की।

see more..
पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षा वाहन पर की गोलीबारी

पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षा वाहन पर की गोलीबारी

04 May 2024 | 9:52 PM

जम्मू 04 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने शनिवार को भारतीय वायु सेना के एक सुरक्षा वाहन पर गोलीबारी की।

see more..
पुराने श्रीनगर में शेर-बकरा, भारत-पाकिस्तान बयानों में उलझे रहे लोग: बुखारी

पुराने श्रीनगर में शेर-बकरा, भारत-पाकिस्तान बयानों में उलझे रहे लोग: बुखारी

04 May 2024 | 9:07 PM

श्रीनगर, 04 मई (वार्ता) अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को कहा कि पारंपरिक पार्टियों ने जानबूझकर केवल अपने व्यक्तिगत राजनीतिक फायदे के लिए शहरवासियों को शेर-बकरा (‘शेर’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थक और ‘बकरा’ मीरवाइज परिवार के नेतृत्व वाली अवामी एक्शन कमेटी के समर्थक थे) और भारत-पाकिस्तान जैसे विवादों में उलझाए रखा और उनकी मासूमियत का फायदा उठाया।

see more..
image