Friday, Apr 26 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ब्लू डार्ट की दिसंबर तक पूरे देश में डिलीवरी की योजना

नयी दिल्ली 21 सितंबर (वार्ता) लॉजिस्टिक सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी ब्लू डार्ट ने पूरे देश में आपूर्ति की बढ़ती मांग के मद्देनजर इस वर्ष दिसंबर तक हर भारतीय घर में सामान की डिलीवरी करने की योजना बनायी है।
कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह पहल भारत के कोने-कोने तक अपनी पहुंच बढ़ाने के उसके सबसे बड़े अभियान का हिस्सा है। उसका उद्देश्य दिसंबर 2018 तक 19,100 से ज्यादा पिनकोड तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करना है।
उसने कहा कि राजधानी दिल्ली के शत प्रतिशत पिन कोड उसके दायरे में है। अब छोटे शहरों तक पहुंच सुनिश्चित करने की योजना बनायी गयी है और इसी के तहत दिसंबर 2018 तक सभी 19,100 पिन कोड को कवर करने की तैयारी चल रही है। कंपनी फिलहाल 17,677 से अधिक पिनकोड के साथ 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में सेवायें दे रही है।
उसने कहा कि इस वर्ष जनवरी तक देश में 6164 पिन कोड तक सेवायें दी जा रही थी जिसे बढ़ाकर 17,677 पिनकोड तक कर दिया गया है। जिन राज्यों कंपनी अभी सेवायें दे रही है उनमें मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गोवा, तेलंगाना, गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, दमन और दीव,चंडीगढ़ और दादरा और नगर हवेली शामिल है।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

26 Apr 2024 | 3:37 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
रुपया पांच पैसे मजबूत

रुपया पांच पैसे मजबूत

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image