Friday, Apr 26 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार के किसानों को अब फीडर से मिलेगी बिजली

बिहार के किसानों को अब फीडर से मिलेगी बिजली

पटना 21 सितंबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि मार्च 2019 तक छह हजार करोड़ रुपये की लागत से 1312 कृषि डेडिकेटेड फीडर के माध्यम से सिंचाई के लिए किसानों को बिजली पहुंचाई जाएगी।

श्री मोदी ने यहां बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज की ओर से आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक गांव, टोला और घर तक बिजली पहुंचाने के बाद अब मार्च 2019 तक छह हजार करोड़ रुपये की लागत से 1312 कृषि डेडिकेटेड फीडर के माध्यम से सिंचाई के लिए किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे किसानों को डीजल के बजाय बिजली से सिंचाई का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को जहां प्रति एकड़ 1500 रुपये लागत आती थी वह अब घटकर प्रति एकड़ 200 रुपये रह जाएगी।

सूरज सतीश

जारी (वार्ता)

image