Thursday, May 2 2024 | Time 10:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार की चार लोकसभा सीटों पर हुआ 16.63 प्रतिशत मतदान

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) संसदीय क्षेत्र में आज पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक लगभग 16.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन चार लोकसभा सीटों के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 16.63 प्रतिशत मतदान हुआ। जमुई संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 19.33 प्रतिशत जबकि गया में सबसे कम 14.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं औरंगाबाद में 15.04 प्रतिशत और नवादा में 17.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
मौसम विभाग की भीषण गर्मी के अलर्ट के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। विशेषकर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं।
इन चार लोकसभा क्षेत्रों से यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री सुमित सिंह ने मतदान किया। साथ ही गया से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार कुमार सर्वजीत इलेक्ट्रिक रिक्शा से मतदान करने पहुंचे। मतदान वाले इन क्षेत्रों से अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
इन क्षेत्रों में 39,63,223 पुरुष मतदाताओं सहित कुल 76,01,629 मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 7,903 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चुनाव में कुल 92,602 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सूरज शिवा
वार्ता
image