Monday, May 6 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 44.24 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 44.24 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

पटना 26 अप्रैल (वार्ता) बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में आज अपराह्न तीन बजे तक लगभग 44.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पांच लोकसभा सीटों के लिए अपराह्न तीन बजे तक लगभग 44.24 प्रतिशत मतदान हुआ। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 46.78 प्रतिशत जबकि भागलपुर में सबसे कम 39.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, कटिहार में 46.76 प्रतिशत, किशनगंज में 45.58 प्रतिशत और बांका में 42.89 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की।

भीषण गर्मी के कारण सुबह के मुकाबले अपराह्न में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही है। इन पांचों लोकसभा क्षेत्राें में मतदाताओं पर गर्मी का असर दिखा है। मतदान वाले इन पांच संसदीय क्षेत्रों से किसी अप्रिय एवं हिंसक घटना की सूचना नहीं है।

इन पांच संसदीय क्षेत्रों में 4881437 पुरुष, 4514555 महिला और 306 थर्ड जेंडर सहित कुल 9396298 मतदाता पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 9322 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 2379 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है। साथ ही 137773 मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं।

दूसरे चरण में इन पांच लोकसभा क्षेत्राें से यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार की मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की वरिष्ठ नेता लेसी सिंह ने पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा के बूथ संख्या 50 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सूरज शिवा

वार्ता

image