Friday, Apr 26 2024 | Time 12:23 Hrs(IST)
image
खेल


बिहार क्रिकेटरों पर बीसीसीआई से बातचीत करने के लिए आदित्य वर्मा अधिकृत

बिहार क्रिकेटरों पर बीसीसीआई से बातचीत करने के लिए आदित्य वर्मा अधिकृत

पटना, 20 सितम्बर (वार्ता) क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) की रविवार को यहां हुई विशेष आमसभा बैठक में सचिव आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेटरों के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बातचीत करने के लिए अधिकृत कर दिया गया। बैठक में सीएबी के 38 जिलों के क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य शामिल हुए। बैठक के बाद सीएबी ने जारी बयान में बताया कि कोविड जैसी महामारी के कारण बिहार के जूनियर और सीनियर पुरुष एवं महिला क्रिकेट खिलाड़ी जो विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बिहार की ओर से खेले थे, उनका टीए, डीए और मैच फीस का भुगतान वर्तमान बिहार क्रिकेट संघ ने नहीं किया है जो कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए बहुत ही निंदनीय है। सीएबी ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के आपसी विवाद के कारण बैक ऑफ इंडिया की सचिवालय शाखा ने इनके खाते को बंद कर दिया है। बैठक में फैसला किया गया कि बीसीसीआई से बिहार के इन खिलाड़ियों के भुगतान के लिए आग्रह किया जायेगा। इसके लिए सचिव आदित्य वर्मा को अधिकृत किया गया है।सीएबी ने कहा कि तत्कालीन बीसीसीआई के सीओए विनोद राय ने सुप्रीम कोर्ट के नौ अगस्त 2018 के आदेश की अवहेलना करते हुए अवैध तरीके से बीसीए की मान्यता बहाल कर बीसीसीआई की ओर से 10.80 करोड़ रूपये का अनुदान बिहार क्रिकेट के विकास के लिए दे दिया था। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि विनोद राय को यह भली भांति जानकारी थी कि बीसीए का निबंधन रद्द है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि उसके द्वारा प्रमाणित बीसीसीआई के संविधान के तहत सभी राज्य क्रिकेट संघ को अपना-अपना संविधान सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत कंम्प्लायंस करना जरूरी होगा अन्यथा बीसीसीआई से उन्हें मान्यता तथा किसी प्रकार का अनुदान नहीं दिया जायेगा। बैठक में आदित्य वर्मा को अधिकृत कर दिया गया कि विधि सलाहकारों से सलाह लेकर अविलंब वर्तमान बीसीसीआई को सारी बातों से अवगत कराकर जल्द से जल्द बिहार क्रिकेट के मसले को सुलझाया जाए अन्यथा सीएबी बीसीसीआई की इस अवमानना को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दायर करेगा।आमसभा में यह चर्चा की गयी कि शशांक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन पद से त्यागपत्र देने के बाद बीसीसीआई पूर्व आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई की ओर से आईसीसी में भेजने के लिए पहल करे।बैठक में यह भी कहा गया कि बिहार क्रिकेट के वर्तमान विवाद को देखते हुए बीसीसीआई अविलंब या तो सीएबी को अधिकृत करे या एक एडहॉक कमेटी बनाकर बिहार क्रिकेट संचालन करे।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image