Tuesday, May 7 2024 | Time 23:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार : पांच लोकसभा सीट के 58.58 फीसद मतदाताओं ने कर दिया 50 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पटना 26 अप्रैल (वार्ता) बिहार में दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 58.58 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर समेत 50 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एच. आर. श्रीनिवासन ने शुक्रवार को इन संसदीय क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के बाद यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के 4881437 पुरुष, 4514555 महिला और 306 थर्ड जेंडर सहित कुल 9396298 मतदाताओं में से लगभग 58.58 प्रतिशत ने 9322 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन पांच संसदीय क्षेत्रों में 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार के चुनाव से 4.12 प्रतिशत अधिक था। इस चुनाव में सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 11621 रही, जिसमें 11054 पुरुष और 567 महिला शामिल हैं।
श्री श्रीनिवासन ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार के चुनाव में 3.02 प्रतिशत कम होकर 64.60 प्रतिशत रहा। इसी तरह पिछले चुनाव की तुलना में किशनगंज में मतदान प्रतिशत 66.35 से 2.35 प्रतिशत घटकर 64.00, पूर्णिया में 65.37 से 5.43 प्रतिशत कम होकर 59.94, भागलपुर में 57.17 से 6.17 प्रतिशत घटकर 51.00 प्रतिशत और बांका में 58.60 के मुकाबले 4.6 प्रतिशत कम होकर 54.00 प्रतिशत पर आ गया है। उन्होंने बताया कि इन पांच संसदीय क्षेत्रों में से भागलपुर में मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक गिरावट आई है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
More News
सरकार बनते ही पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा: राहुल गांधी

सरकार बनते ही पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा: राहुल गांधी

07 May 2024 | 6:27 PM

रांची, 07 मई (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज झारखंड में दो चुनावी रैलियां को संबोधित करते हुए लोगों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने का आह्वान किया।

see more..
image