Sunday, May 5 2024 | Time 11:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान कल

पटना 25 अप्रैल (वार्ता) बिहार में दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें 93,96,298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर समेत 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर करेंगे।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा। वहीं, सामान्य बूथों पर मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को चार सीटों औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा पर मतदान हुआ था।
इन पांच लोकसभा सीटों पर तीन महिला सहित कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर कटिहार सीट से कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं हाल ही में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हुई बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
पूर्णिया से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद में अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय करने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता अजीत शर्मा भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मौजूदा कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद एक बार फिर किशनगंज सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सूरज
जारी (वार्ता)
More News
भाजपा कभी भी मुस्लिम विरोधी नहीं रही: नीतीश

भाजपा कभी भी मुस्लिम विरोधी नहीं रही: नीतीश

04 May 2024 | 10:52 PM

समस्तीपुर 04 मई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कभी भी मुस्लिम विरोधी नहीं रही, इनकी प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास की रही है।

see more..
लालू ने गोधरा कांड के दोषियों को बचाने के लिए बनवाई थी फर्जी रिपोर्ट: मोदी

लालू ने गोधरा कांड के दोषियों को बचाने के लिए बनवाई थी फर्जी रिपोर्ट: मोदी

04 May 2024 | 10:18 PM

दरभंगा 04 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि श्री यादव ने अपने रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान गोधरा कांड के दोषियों को बचाने के लिए फर्जी रिपोर्ट बनवाई थी।

see more..
image